शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए | शेयर मार्केट से पैसे कमाने के 10 तरीके
हेलो दोस्तों,स्वागत है आपका एक और नए पोस्ट में। क्या आपके मन में भी यह सवाल आया है की शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए। आपने अक्सर लोगों से सुना होगा की मैंने शेयर मार्केट से इतना पैसा कमाया तो किसीने इतने पैसे का नुकसान किया। तो आपके मन मे भी यह आया होगा की मुझे भी शेयर मार्केट से पैसा कमाना है तो आप सही जगह आए है।
लेकिन शेयर बाजार से पैसा कमाना आसान नहीं है इसके लिए सबसे पहले आपको स्टॉक मार्केट के बेसिक नियमों को फॉलो करना होगा वरना आप भी बाकी शेयर मार्केट में नुकसान ही करेंगे इसलिए आपको पहले शेयर मार्केट के बेसिक को समजना होगा। मे आज इस ब्लॉग में आपको शेयर मार्केट से पैसे कमाने के 10 तरीके बताऊंगा।
तो चलिए देखते है कि शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए-
शेयर मार्केट क्या है?
शेयर मार्केट एक ऐसा बाजार है जहा पर अलग-अलग कंपनियोंके के Share खरीदे और बेचे जाते है, अगर आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते है तो आप उस कंपनी मे हिस्सेदार बन जाते है। शेयर मार्केट को शेयर बाजार भी कहा जाता है। यहाँ पर आप अलग अलग कंपनीके शेयर खरीद सकते है और अलग अलग तरीकोंसे पैसे कमा सकते है।
Whatsapp Group | 👉 अभी जुड़े |
Telegram Group | 👉 अभी जुड़े |
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के 10 तरीके
Share market से सभी लोग पैसा कमाना चाहते है लेकिन बहुत सारे लोगों को Share market से पैसे कैसे कमाए जाते है यह पता नहीं होता, इसलिए वह लोग किसीके कहने पर किसी शेयर में पैसे लगाकर थोड़ा बहुत मुनाफा या नुकसान करके लेते है। मगर हम आपको यहाँ शेयर मार्केट से पैसे कमाने के 10 तरीके बताने वाले है।
1) लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करके-
Long term Investment करके आप शेयर बाजार से बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है। क्योंकि किसी कंपनी की असली ग्रोथ लम्बे समय मे ही होती है। अगर आप ट्रेडिंग करके कुछ दिनों में 20 से 25% मुनाफा कमा सकते है लेकिन आपने अगर Long term में पैसे इन्वेस्ट किये है तो आपके पैसे कई गुना हो सकते है।
Long term निवेश के दौरान आपको बोनस शेयर और डिविडेंट भी मिलता है यह आपका अतिरिक्त मुनाफा होता है। दुनिया में जितने भी सफल निवेशक हैं उन सभी ने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करके ही पैसा कमाया है।
2) स्विंग ट्रेडिंग करके
अगर आप शेयर मार्केट मैं पैसा कमाना चाहते है लेकिन आपको चार्ट देखने के लिए समय नहीं रहता और आप हररोज ट्रेडिंग भी नहीं करना चाहते तो स्विंग ट्रेडिंग आपके लिए सबसे अच्छा तरीका है। स्विंग ट्रेडिंग में आपको अच्छा पैसा कमाना है तो आपको किसी स्टॉक को कम से कम एक सप्ताह से लेकर लगभग 1 महीने या इससे अधिक समय तक होल्ड रखना होगा।
स्विंग ट्रेडिंग में आप कम समय में होने वाले मूवमेंट का फायदा उठा सकते है। अगर आप शेयर मार्केट का सही से एनालिसिस करते है तो हर महीने आप स्विंग ट्रेडिंग से अपनी कैपिटल का 20 से 30 प्रतिशत कमा सकते है।
3) ऑप्शन ट्रेडिंग करके
ऑप्शन ट्रेडिंग, इंट्राडे ट्रेडिंग से थोड़ी अलग होती है। इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको शेयर को उसी दिन खरीदना और बेचना होता है लेकिन ऑप्शन ट्रेडिंग में आप 1 दिन से एक महीने तक उसे अपने पास ईख सकते है। ऑप्शन ट्रेडिंग में आपको Call और Put ऑप्शन buy करने पड़ते हैं। अगर आपको लगता है कि मार्केट ऊपर जाएगा तो आपको Call Option खरीदना होगा और अगर मार्केट नीचे जाएगा तो Put Option खरीदना होगा। ऑप्शन ट्रेडिंग मैं आप निफ़्टी, बैंक निफ़्टी जैसे अनेक इंडेक्स के ऑप्शन खरीद और बेच सकते है।
4) इंट्राडे ट्रेडिंग करके
अगर आपको शेयर बाजार से कम समय में पैसे कमाना है तो आप इंट्राडे ट्रेडिंग भी कर सकते हैं। इंट्राडे ट्रेडिंग मैं आपको शेयर को उसी दिन खरीदना और बेचना होता है। लेकिन आपको यह बात हमेशा याद रखना होगा की इंट्राडे ट्रेडिंग में रिस्क भी ज्यादा होता है क्योंकि शेयर की कीमत उस दिन नहीं बढ़ी तो आपको नुकसान भी हो सकता है।
इसलिए आपको इंट्राडे ट्रेडिंग करने से पहले उसे अच्छे से सीखना होगा और उसके बाद ही आप इसमें ट्रेडिंग करे। इंट्राडे ट्रेडिंग मे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको मार्जिन मिलता है मतलब आपके पास जितना पैसा है उससे कई गुना ज्यादा के शेयर आप खरीद सकते हैं।
5) IPO से पैसे कमाए
शेयर मार्केट में जब किसी कम्पनी का आईपीओ आता है तो आप उस IPO के माद्यम से उस कंपनी में इन्वेस्ट कर सकते है। इसलिए आपको उस कंपनी का IPO का फॉर्म भरना पड़ता है में पैसे लगाने के लिए आपको 5 – 7 दिन का टाइम मिलता है। जब कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो जाती तो आप अपने शेयर बेचकर मुनाफा कमा सकते है। यहाँ पर आपको 15 से 20% का या फिर उससे भी ज्यादा मुनाफा मिलता है।
6) डिविडेंड से पैसे कमाए
शेयर बाजार में जब कोई कंपनी प्रॉफिट कमाती है और उस प्रॉफिट का कुछ हिस्सा निवेशकों को दिया जाता है तो इसे dividend कहते है। सरल भाषा में कंपनी को प्रॉफिट होने पर इन्वेस्टर को कुछ हिस्सा या पूरा बाट सकती है इसे dividend कहते है निवेशकों के लिए एक तरह का इनकम हो जाता है।
बहुत सारे निवेशक ऐसी कंपनियां ढूंडकर इन्वेस्ट करते है जो dividends देती है, अगर आपको भी dividends कमाना है तो आप भी dividend देने वाली कंपनियों के शेयर में निवेश करके पैसे कमा सकते है।
7) शेयर मार्केट में SIP करके पैसा कमाए
आप शेयर बाजार में SIP करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है। SIP का मतलब होता है सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान। इसमें आपको हर हफ्ते या हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा इन्वेस्ट कर सकते है इससे आपको Long term में ज्यादा फायदा मिलता है।
आप किसी index fund में भी SIP शुरू कर सकते हैं या फिर किसी अच्छे म्यूचुअल फंड में SIP की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें आपका रिस्क बहुत ही कम होता है और आपको अच्छा मुनाफा मिलता है।
8) Scalping Trading करके
स्टॉक मार्केट में सबसे तेजी से पैसा कमाने का तरीका स्कैल्पिंग ट्रेडिंग ही है। स्कैल्पिंग ट्रेडिंग से आप मिनटों में हजारो रपए कमा सकते है। में जितना जल्दी मुनाफा होता है उतना ही जल्दी नुकसान भी हो सकता है। स्कैल्पिंग ट्रेडिंग करते समय आपको चार्ट पर 1 या 2 मिनट के टाइम फ्रेम की कैंडल चुननी चाहिए।
स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में आपको अधिक उतार – चढाव ऐसे स्टॉक का चयन करना चाहिए। क्योंकि ऐसे शेयर्स में अधिक मूवमेंट देखने को मिलता है जिसका फायदा आप उठा सकते है !
स्कैल्पिंग ट्रेडिंग में जरुरी है की आपको बहुत ही कम समय में एक छोटा प्रॉफिट लेकर निकल जाना है।
9) पोजिशनल ट्रेडिंग – Positional Trading
पोजीशनल ट्रेडिंग का मतलब होता है की किसी शेयर को ना तो छोटी अवधि और ना ही एक इतनी लंबी अवधि के लिए होल्ड किया जाए तो उसे पोजीशनल ट्रेडिंग के अंतर्गत माना जाता है। शेयर बाजार में ज्यादातर निवेशक पोजीशनल ट्रेडिंग ही करते हैं क्योंकि पोजीशनल ट्रेडिंग नुकसान होने की संभावना बहुत ही कम होती है और ना ही इस पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता होती है। आप किसी कंपनी का फंडामेंटल देखकर और उसके चार्ट के अनुसार उसमें पोजीशनल ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं।
यदि आप अपना पैसा अच्छी कंपनियों में लगाते हैं और कुछ माह बाद उनके शेयर को बेचते हैं तो आप उसमे मुनाफा कमा सकते है।
10) BTST ट्रेड करके
शेयर बाजार मैं आज ख़रीदे हुये शेयर को कल बेच देने को BTST (Buy Today Sell Tomorrow) ट्रेडिंग कहा जाता है। अगर किसी कंपनी में कोई न्यूज़ या उसके रिजल्ट आने वाले है तब ज्यादातर ट्रेडर BTST ट्रेडिंग करते है। कई बार स्टॉक आज जिस Price पर Close हुआ है अगले दिन उससे ज्यादा या कम में Open होता है इसका फायदा उठाने को BTST ट्रेडिंग कहते है। इसमें फायदा या नुकसान किसी का भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।
‘FAQ’ शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए
Q) शेयर बाजार कब खुलता है?
Ans-भारतीय शेयर बाजार सप्ताह में पांच दिन सबह 9 बजे से शाम 3:30 बजे तक खुला रहता है।
Q) शेयर मार्केट में ट्रेडिंग से पैसा कमाया जा सकता है?
Ans-जी हां,बिलकुल शेयर मार्केट में ट्रेडिंग से पैसा कमाया जा सकता है लेकिन उसमें नुकसान होने की भी संभावना है। इसीलिए बेहतर होगा कि ट्रेडिंग करने से पहले इसके बारे में अच्छे से समझे और बादमें ट्रेडिंग करे।
Q) शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें?
Ans-अगर आपको शेयर मार्केट में निवेश करना है तो आपको किसी अच्छे ब्रोकर के पास डीमैट अकाउंट ओपन करना होगा और फिर आपन किसी अच्छी कंपनी में निवेश कर सकते है।
Q) शेयर मार्केट सिखने के लिए कोनसे बुक पढ़ सकते है?
Ans-The Intelligent Investor (द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर), Rich Dad’s Guide To Investing (रिच डैड्स गाइड टू इन्वेस्टिंग), Intraday Trading Ki Pehchan Kaise, ट्रेडनीति जैसे प्रोफेशनल बुक पढ़ सकते है।
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए ‘Conclusion’
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए जरूर अच्छा लगा होगा। इसे पढ़कर आप आसानी से शेयर बाजार में निवेश कर सकते है ।यदि आपके मन में इस पोस्ट को लेकर कोई भी doubts हैं तो आप हमें comments करके बता सकते हैं।
वैसे तो इस आर्टिकल में मैंने आपको शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए इस टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। यदि आपको यह लेख पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter पर share कीजिये।इस आर्टिकल में मैंने आपको शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए इस बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें: निफ़्टी ETF क्या है?
1 thought on “शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए | शेयर मार्केट से पैसे कमाने के 10 तरीके”